अजवाइन के घरेलू नुस्खे जो शरीर के लिए हैं बेहद उपयोगी - Carom Seeds Benefits

header top right

| Mon - Sat 07:30 - 19:00

अजवाइन के घरेलू नुस्खे जो शरीर के लिए हैं बेहद उपयोगी

ajwain
26 September, 2018

 

किचन और शरीर का चोली दामन का साथ होता है. यदि यूँ कहें कि बिना भोजन के भजन नही होता तो अतिश्योक्ति नही होगी. जब भी हमें भूख लगती है या तरह-तरह के पकवान खाने का मन होता है तो किचन की तरफ़ भागते हैं. क्या आपको पता है कि रसोई में रखी मसाले में प्रयोग की जाने वाली अजवाइन (Carom Seeds) हमारे शरीर के रोगों से लड़ने में कितनी कारगर है. अजवाइन के घरेलू नुस्खे (Carom Seeds home remedies) वाकई काबिलेतारीफ हैं. आज हम इस लेख के माध्यम से अजवाइन के गुणों और लाभ के बारे में बताएंगे.

अजवाइन पानी के फायदे (Benefits of Carom Seeds water)

अजवाइन पानी के फायदे

 

  • अजवाइन पानी का सेवन इसके आयुर्वेदिक गुणों को बखूबी परिभाषित करता है. खाली पेट अजवाइन पानी का सेवन सेहत के लिए बहुत उपयोगी होता है.

मधुमेह में लाभकारी अजवाइन (Beneficial Carom Seeds in diabetes)

मधुमेह में लाभकारी अजवाइन

 

  • शाम को सोते समय अजवाइन को भिगोकर ढक दीजिए. सुबह उठकर खाली पेट इसके पानी की आधा कप मात्रा पीजिए. इससे आपके दिल की बीमारियाँ ख़त्म हो जाएंगी और मधुमेह का ख़तरा भी कम हो जाएगा.

अजवाइन से दूर करें मुंह की दुर्गन्ध (Carom Seeds works as a deodorant for the mouth)

अजवाइन से दूर करें मुंह की दुर्गन्ध

 

  • अजवाइन पानी ( Carom Seeds Water) से मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है और पेट की कब्ज में भी राहत मिलती है.

दर्दनाशक है अजवाइन (Carom Seeds a Painkiller)

दर्दनाशक है अजवाइन

 

  • अजवाइन( Carom Seeds Water) पानी एक अच्छा दर्दनाशक द्रव होता है. पेट के दर्द में यह बेहद फायदेमंद है. रोजाना सोने से पहले आधा कप अजवाइन पानी के सेवन से आपको अच्छी नीद आएगी और सिरदर्द में भी खासा लाभ मिलेगा.

पेट रोगों की अचूक दवा है अजवाइन (Carom Seeds Useful in stomach disease)

पेट रोगों की अचूक दवा है अजवाइन

 

  • अजवाइन के नियमित सेवन से पेट में मौजूद फीताकृमि समाप्त हो जाते हैं. इसका पानी पीने से आपके शरीर में जमा हो रहा फैट कम होना शुरू हो जाता है और पेट की बढ़ी हुई चर्बी धीरे-धीरे कम होनी शुरू हो जाती है. सुबह-शाम इसके पानी का सेवन करने से भोजन अच्छे से हज़म तो होता ही है साथ ही डायरिया जैसे रोग में भी लाभ मिलता है.
  • अजवाइन पेट की बीमारी में बेहद फायदेमंद साबित होता है. खट्टी डकार, पेट में कब्ज, गैस, पित्त और अपच की समस्या होने पर एक चम्मच अजवाइन में थोड़ा सा काला नमक मिलाकर गुनगुने पानी से सेवन करने से सारी समस्याएँ चुटकी में दूर हो जाती हैं.

सांस रोग में लाभकारी है अजवाइन (Benefits of Carom Seeds in Bronchitis)

सांस रोग में लाभकारी है अजवाइन

 

  • सांस के रोग में इसका पानी काफी असरदार होता है. सुबह शाम आधा कप की मात्रा में अजवाइन पानी पीने से अस्थमा जैसे सांस सम्बंधित रोग दूर हो जाते हैं और खांसी में भी राहत मिलती है.

अजवाइन है चर्मरोगों की कारगर दवा ( Use of Carom Seeds In Skin Disease)

अजवाइन है चर्मरोगों की कारगर दवा

 

  • यदि आप चेहरे में कील मुहांसों की समस्या से परेशान है तो एक कप दही लीजिए और उसमें एक चुटकी अजवाइन पाउडर मिलाइए. दिन में 2 बार इस लेप को चेहरे पर लगाएं. धीरे-धीरे कील मुहांसे एकदम से ठीक हो जाएंगे और आपका चेहरा चमक उठेगा. इसके सेवन से खून साफ़ होता है और चर्मरोग ठीक हो जाते हैं
  • दाद खाज से परेशानी दूर करने में अजवाइन का बेहद अहम योगदान होता है. जिस जगह दाद हुई हो वहां अजवाइन पीसकर लेप लगा दें. दिन में ऐसा 2 से 3 बार करें. इससे कुछ ही दिनों में दाद, दाग सहित गायब हो जाएगा. दाद दूर करने में यह अजवाइन का सफल नुस्खा है.
  • महिला को डिलीवरी के बाद अजवाइन का पानी पीने को देना स्वास्थ्यकर होता है. इससे पेट में मौजूद गंदगी अच्छे से साफ़ हो जाती है.

यौन शक्ति वर्धक अजवाइन ( Carom Seeds Useful In Sex Power)

यौन शक्ति वर्धक अजवाइन

 

  • अजवाइन दाम्पत्य जीवन में भी खासा महत्व रखता है. यह सेक्स पॉवर बढ़ाने का अच्छा आयुर्वेदिक उपाय है. अजवाइन के सेवन से मन एकाग्र रहता है. अजवाइन में थाइमोल नामक तत्व होता है जो पुरुषों में शुक्राणु बढ़ाने में खासा कारगर होता है.
  • दूध में एक चम्मच अजवाइन पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर सोते समय सेवन करने से शीघ्रपतन की समस्या समाप्त हो जाएगी.
  • सेक्स करने से पहले अजवाइन में थोड़ा सा गुड़ मिलाकर खाएं और दूध पी लें. ऐसा करने से आप चरमोत्कर्ष तक पहुँच सकते हैं.
  • हल्दी और अजवाइन का चूर्ण मिक्स कर लें. सोते समय दूध में शहद मिलाकर सेवन करने से आपका सेक्स टाइम बढ़ जाएगा और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नही होता.
  • थोड़ी सी चीनी में एक चम्मच अजवाइन और सफ़ेद प्याज का रस मिलाएं. इसका सेवन खाली पेट करें और थोड़ी देर तक कुछ भी ना खाएं. ऐसा कुछ सप्ताह तक करने से आपकी मर्दाना कमजोरी दूर हो जाएगी.
  • अजवाइन के पानी में सोंठ मिलाकर पीने से आपके गठिया रोग में बेहद फायदा पहुंचता है.
  • अजवाइन के पाउडर में थोड़ा सा नमक मिलकर सुबह मंजन करने से दांतों के रोग दूर हो जाते हैं.

इसे भी पढ़े: चुकंदर एक फायदे अनेक

× How can I help you?