चुटकियों में पाएं बालों की सफेदी से छुटकारा
दुनिया की आबादी का एक बड़ा तबका बालों की समस्या से परेशान है. कभी झड़ते बाल परेशानी का सबब बन जाते हैं तो कभी कम उम्र में बालों का सफ़ेद होना मुसीबत में डाल देता है. वैसे कम उम्र में बालों के सफ़ेद होने का कोई इलाज़ मौजूद नही है. सफ़ेद बालों से छुटकार कैसे मिले ऐसा सबकी चाहत होती है. कुछ घरेलू नुस्खे अमल में लाने से सफ़ेद बालों को सीमित दायरे तक काला किया जा सकता है.
पपीते से पाएं काले बाल
सफ़ेद बाल को काला करने की दवा के रूप में पपीते का प्रयोग किया जा सकता है. इसमें विटामिन A का बड़ा स्त्रोत होता है. इसमें मौजूद पपाइन तत्व बालों की जड़ों को मजबूती तो देते ही हैं बल्कि उन्हें काला भी बनाने में कारगर होते हैं. इसके इस्तेमाल से आपके सफ़ेद बाल धीरे-धीरे काला होना शुरू हो जाएंगे.
इस्तेमाल की विधि
- सफ़ेद बाल का इलाज़ करने के लिए एक कच्चा पपीता लेकर पेस्ट बना लें
- इस पेस्ट को बालों में लगाकर छोड़ दें
- जब यह सूख जाय तो इसे पानी से धो लें
- सप्ताह में कम से कम 3 बार इस पेस्ट को सिर पर लगाएं
- धीरे-धीरे आपके बाल काले होना शुरू हो जाएंगे.
सफ़ेद बाल काले करने में सहायक है आलू
आलू हमारी रसोई की एक अहम सब्जी होती है. इसे बाल काला करने की दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें प्रचुरता से कार्बोहाइड्रेट और खनिज पाया जाता है. इसमें मौजूद तत्व आपके सफ़ेद बालों को काला करने में मदद करते हैं.
इस्तेमाल की विधि
- 4 से 5 आलू के छिलके उतारकर एक प्लेट में रख लें.
- इसके छिलके को एक कप पानी में डाल दें.
- इसे एक बर्तन में रखकर अच्छे से उबाल लें.
- इसे आंच से उतारकर अच्छे से ठंडा कर लें.
- ठंडा हुए मिश्रण को कांच के बर्तन में सुरक्षित रख लें.
- यह द्रव्य गंधयुक्त हो सकता है इसलिए इसमें लैवेंडर तेल की 5 से 8 बूँदें मिश्रित करने से यह खुशबूदार हो जाएगा.
- इसकी कुछ बूंदे उँगलियों के माध्यम से आराम से अपने स्कैल्प पर मसाज करें.
- ऐसा नियमित करने से आपके बाल धीरे-धीरे काले हो जाएंगे.
अश्वगंधा और भृंगराज से सफ़ेद बालों का उपचार
एनाफेरीन, एनाहाइग्रीन , बीटा-सिस्टेरॉल, क्रोजेनिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं. यह तत्व आपके शरीर की एलर्जी को समाप्त कर रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढाते ही हैं वरन बालों की जड़ों की सुरक्षा भी करते हैं. भृंगराज में मौजूद विटामिन D, E और मैग्नीशियम बालों की जड़ों को पोषण देने के साथ उन्हें काला भी बनाता है.
इस्तेमाल का तरीका
- 2 चम्मच अश्वगंधा और 2 चम्मच भृंगराज का पाउडर लेकर इसका पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट के साथ नारियल का 2 से 3 चम्मच तेल मिलाएं.
- यह तेल चन्दन, जैतून, अखरोट और बदाम के रस और अन्य दुर्लभ जड़ी बूटियों द्वारा निर्मित किया गया है
- इस मिश्रण की कुछ बूंदे हथेली पर रखें.
- उँगलियों के माध्यम से आराम से बालों की जड़ों में लगाएं.
- इसका उपयोग रोजाना सोने से पहले करें.
- कुछ सप्ताह में आपके बाल काले होने शुरू हो जाएंगे.
सफ़ेद बालों का उपचार करने में में बेहद कामयाब है Bamboo Capsule
वैसे तो सफ़ेद बाल का इलाज़ करने में ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खे काफी असर पहुंचाते हैं लेकिन यह देरी से फायदा पहुंचा सकते हैं. यदि आप सफ़ेद बाल से जल्द छुटकारा चाहते हैं तो हकीम सुलेमान खान के Bamboo Capsule का प्रयोग कर सकते हैं. यह सफ़ेद बाल काला करने में बेहद असरदार है. इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नही है.
Bamboo Capsule की विशेषता
- बम्बू कैप्सूल में विटामिन, खनिज और एमिनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
- यह हमारे शरीर से टोक्सिंस बाहर निकालने में सहायक है.
- यह त्वचा और बालों के रोम छिद्र की सतह से गंदगी हटाकर आपके बालों रोगमुक्त बनाता है.
- इसमें एलोवेरा, अमीनों एसिड, चावल का पाउडर आदि जड़ी बूटियों का मिश्रण होता है.
- इस तेल का निर्माण देश के बेहतरीन आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के शोध के बाद तैयार किया गया है.
- हर्ब्स द्वारा निर्मित bamboo Capsule GMP द्वारा प्रमाणित है.
- यह कैप्सूल त्वचा रोग के लिए बेहद कारगर है.
इस्तेमाल की विधि
- आप इस कैप्सूल का प्रयोग गुनगुने पानी के साथ कर सकते हैं.
- इस कैप्सूल का इस्तेमाल दिन में दो बार करें.
- इसके नियमित इस्तेमाल से एक माह के अन्दर आपको असर दिखना शुरू हो जाता है.
- 2 से तीन महीने इस कैप्सूल का प्रयोग सफ़ेद बालों को काला और घना बना देता है.