डैंड्रफ से हैं परेशान तो अपनाएं कुछ ऐसे नुस्खे
अक्सर आपने महसूस किया होगा कि कई लोग अपने बालो को खुजलाते रहते हैं. यह समस्या बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सभी में देखी जाती है. अक्सर लोग इसे हल्के में लेते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या होता है. इसके पीछे डैंड्रफ या रूसी एक बड़ा कारण होती है. आमतौर पर यह समस्या फंगल इन्फेक्शन या फिर हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से होती है. लोग इससे छुटकारा पाने के लिए एलोपैथ की दवाइयों के पीछे भागते हैं. एलोपैथ के साइड इफेक्ट आपको परेशानी में डाल देते है. डैंड्रफ का इलाज़ घरेलू नुस्खों और जड़ी बूटियों से बनी दवा के साथ करना असरदार होता है. इसका कोई साइड इफेक्ट नही होता.
बालों से रूसी हटाने के कुछ घरेलू उपाय
नीबू के रस से रूसी का उपचार
नीबू में पाया जाने वाला तत्व विटामिन सी आपके बालों की जड़ों में मौजूद रूसी को हटाने में कारगर होता है. यह मृत पड़ी स्कैल्प की जड़ कोशिकाओं को साफ़ करता है.
इस्तेमाल की विधि
- एक नीबू को चाकू से काट लें.
- एक कटोरी में इसके रस को निचोड़ लें.
- इसके रस को अपने हांथों में लेकर उँगलियों के माध्यम से सिर की जड़ में लगाएं.
- करीब आधे घंटे घंटे इसे सिर पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें.
- सूखने के बाद सिर को पानी से अच्छी तरह साफ़ करें.
- यह आपके सिर की रूसी हटाने का काम करता है.
- इसके प्रयोग से आपके सिर का चिपचिपापन दूर हो जाता है.
नीम की पत्तियों से डैंड्रफ का इलाज़
नीम में गेड़ुनिन नामक तत्व पाया जाता है हमारी त्वचा की सुरक्षा करता है. नीम एक प्राकृतिक एंटी फंगल के साथ ही एंटीसेप्टिक भी होता है.
इस्तेमाल की विधि
- नीम की कुछ पत्तियाँ ताज़ी तोड़कर पानी से साफ़ करें.
- इन पत्तियों को सिल बट्टे पर पीस लें.
- इसके पेस्ट को एक कटोरी में रख लें.
- अपने हांथो से इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं.
- करीब एक घंटे तक इसे सूखने दें.
- इस पेस्ट के सूखने के बाद गुनगुने पानी से सिर को साफ़ करें.
- सप्ताह में यह प्रक्रिया 4 बार अपनाएं.
- ऐसा करने से आपके सिर में मौजूद डैंड्रफ का इलाज़ सफलता से हो जाएगा.
रुसी के इलाज़ में बेहद कामयाब है Bamboo Capsule
वैसे तो रुसी का उपचार में ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खे काफी असर पहुंचाते हैं लेकिन यह नुस्खे देर से काम करते हैं. यदि आप जल्दी डैंड्रफ से छुटकारा चाहते हैं तो हकीम सुलेमान के Bamboo Capsule का प्रयोग कर सकते हैं. यह डैंड्रफ के उपचार में बेहद असरदार है. इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नही है.
Bamboo Capsule की विशेषता
- बम्बू कैप्सूल में विटामिन, खनिज और एमिनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
- यह हमारे शरीर से टोक्सिंस बाहर निकालने में सहायक है.
- यह त्वचा और बालों के रोम छिद्र की सतह से गंदगी हटाकर आपके बालों रोगमुक्त बनाता है.
- इसमें एलोवेरा, अमीनों एसिड, चावल का पाउडर आदि जड़ी बूटियों का मिश्रण होता है.
- इस तेल का निर्माण देश के बेहतरीन आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के शोध के बाद तैयार किया गया है.
- हर्ब्स द्वारा निर्मित bamboo Capsule GMP द्वारा प्रमाणित है.
- यह कैप्सूल त्वचा रोग के लिए बेहद कारगर है.
इस्तेमाल की विधि
- आप इस कैप्सूल का प्रयोग गुनगुने पानी के साथ कर सकते हैं.
- इस कैप्सूल का इस्तेमाल दिन में दो बार करें.
- इसके नियमित इस्तेमाल से एक माह के अन्दर आपको असर दिखना शुरू हो जाता है.
- 2 से तीन महीने इस कैप्सूल का प्रयोग सफ़ेद बालों को काला और घना बना देता है.