होम रेमेडीज से करें गंजेपन का सफल उपचार
बाल शरीर की शोभा बढाते हैं. यदि किशोरावस्था या फिर जवानी में ही आप गंजे हो जाएं तो सोचिए आपके मानसिक पटल पर इसका कितना दुष्प्रभाव पड़ेगा. अक्सर जल्दबाजी के चलते लोग एलोपैथ से गंजेपन का उपचार से मिले साइड इफेक्ट से अपने बाल गँवा देते हैं. गंजेपन से निजात पाने के लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे प्रयोग में लाए जा सकते हैं जिससे बहुत हद तक गंजेपन से मुक्ति मिल सकती है.
गंजापन रोकने के घरेलू उपचार
सफ़ेद प्याज और नीबू का प्रयोग
सफेद प्याज में प्राकृतिक एंटी ओक्सिडेंट पाया जाता है जो आपके बालों की जड़ों को मजबूती देता है. प्याज में मौजूद सल्फर और विटामिन बी6 गंजेपन की दवा के रूप में कार्य करता है. इसके साथ नीबू में विटामिन सी की प्रचुरता आपके बालों को मजबूत बनाती है.
इस्तेमाल की विधि
- सफ़ेद प्याज लेकर उसका रस निकाल लें.
- इस रस में आधा कटा हुआ नीबू का रस निचोड़ें.
- इस द्रव को नहाने के आधे घंटे पहले अपने बालों की जड़ों में लगाकर आराम से मसाज करें.
- जब यह सूख जाए तो सिर को पानी से साफ़ करें.
- ऐसा सप्ताह में 3 बार करने से गंजापन से निजात मिलती है.
- यह गंजेपन का रामबाण उपचार है.
दही और मुर्गी के अंडे का इस्तेमाल
दही में मौजूद विटामिन सी आपके बालों की जड़ों को ताकत देती है. अंडे में मौजूद विटामिन डी, जिंक और आयरन आपको गंजा होने से बचाती है.
इस्तेमाल की विधि
- गंजापन के घरेलू नुस्खे में आप एक कटोरी में एक चौथाई कप दही लें.
- दही में एक अंडा फोड़कर मिक्स करें.
- आप इसे अच्छे से फेंटकर पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट में आप एक से 2 चम्मच हरी या सूखी मेहँदी का पाउडर मिला सकते हैं.
- इस पेस्ट को नहाने से एक घंटे पहले लगा लें.
- सूखने के बाद सिर को पानी से साफ़ करें.
मेंथी के पेस्ट का प्रयोग
मेथी में गलेक्टोमन्नन नामक तत्व आपके बालों की एलर्जी समाप्त करने में सक्षम होती है. इसके अलावा मेथी में मौजूद कॉपर आपकी त्वचा को सुन्दर बनाती है.
इस्तेमाल की विधि
- लोग नए बाल उगाने के तरीके ढूंढना शुरू कर देते हैं.
- आप शाम को 2 चम्मच मेथी को एक कप पानी में भिगो दें.
- सुबह मेथी के दानों को पानी से निकालकर अच्छे से पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को सिर में लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें.
- जब यह सूख जाय तो इसे पानी से साफ़ कर लें.
गंजेपन से बचने के लिए कुछ जरूरी सलाह
- जब भी आप स्नान करके बाहर निकले बालों को अच्छे से सुखा लें.
- गीले बालों में कंघी करना आपके बालों को नुकसान पहुंचाता है.
- गीले बालों में लगातार कंघी करते रहने से भी गंजापन हो जाता है.
- गंजापन रोकने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में सुधार लाना होगा.
- नियमित दिनचर्या और जंकफूड को ना कहें.
- तैलीय चीजों से परहेज करना चाहिए.
- दिन में 5 से 6 लीटर पानी पिएं.
- विटामिन सी वाले फलों जैसे, नीबू, संतरा और आंवले का सेवन करें.
- नियमित व्यायाम करें.
- धूल, धूप और प्रदूषण बालों के दुश्मन होते हैं. इनसे बचने की जरूरत होती है.
- धूल आपकी बालों की जड़ों में पहुंचकर एलर्जी पैदा कर सकते हैं.
- यह आपके बालों को निर्जीव बनाकर जड़ से गिरा देते हैं.
अतिया हर्ब्स के H-Care तेल में छिपा है गंजापन का इलाज़
ऊपर दिए गए घरेलू नुस्खे असरदार तो होते हैं लेकिन ये आपको देर से फायदा पहुँचा सकते हैं. गंजेपन से शीघ्र बचाव के लिए हकीम सुलेमान खान के अतिया हर्ब्स का H- Care तेल आपको बेहद फायदा पहुंचा सकता है. यह GMP से प्रमाणित है और बालों के रोग में प्रयोग किए जाने वाले दुनिया के सबसे अच्छे तेलों में शुमार किया जाता है.
H – Care की खूबियाँ
- यह तेल एक महीने में असर दिखाना शुरू कर देता है.
- 2 से तीन महीनों में आपकी समस्या का समाधान हो जाता है.
- यह तेल चन्दन, जैतून, अखरोट और बदाम के रस और अन्य दुर्लभ जड़ी बूटियों द्वारा निर्मित किया गया है.
- इस तेल का निर्माण देश के बेहतरीन आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के शोध के बाद तैयार किया गया है.
- तेल का इस्तेमाल बेहद असरदार है.
- इस तेल का कोई साइड इफेक्ट नही है.
- तेल में मौजूद तत्व आपके बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान कर उनमे जान डाल देते हैं.
- यह बाल उगाने का तेल भी कहा जाता है.
H- Care तेल का इस्तेमाल करने की विधि
- इस तेल को लगाने से पहले थोड़ा सा गर्म कर लें.
- इसे अँगुलियों में लगाकर अच्छे से बालों की जड़ों तक आराम से मसाज करें.
- कम से कम 3 घंटे इसे सिर में लगे रहने दें.
- इस तेल को 5 एमएल दिन में 2 बार इस्तेमाल करने से आपको राहत का अनुभव होगा.