यह है सेक्स पॉवर बढ़ाने का सबसे सेफ तरीका
सेक्स दुनिया का सबसे रोमांचक खेल होता है. इसके आगे सारे गेम फीके होते हैं. कमोवेश यह ऐसी प्राकृतिक क्रिया होती है जिससे मन मयूर रोमांच से भर जाता है. सेक्स करने से पहले उसके बारे में सोचते ही कल्पनाओं के बादल मन मस्तिष्क में उमड़ घुमड़कर मडराने लगते हैं. रक्तवाहिनियां संवेदनशील हो जाती हैं. कई लोगों को शिकायत होती है कि उनकी सेक्स पॉवर कम है. मसलन वे खुद को दूसरे से कम्पेयर करने में लग जाते हैं और सेक्स पॉवर बढ़ाने के तरीके ढूढने लगते हैं. वास्तव में कुछ ऐसे नुस्खे और उपाय हर्बल पद्धति में मौजूद हैं जिनके सेवन से आपकी सेक्स पॉवर में कई गुना वृद्धि हो सकती है.
सेक्स पॉवर या सहवास क्या है?
इंसानी शरीर किशोरावस्था में पहुँचते ही कई तरह के हार्मोनल असंतुलन से गुजरता है. इस अवस्था में लड़कों के लिंग बढ़ने के साथ ही अन्य बदलाव देखे जाते हैं तो लड़कियों में मासिक धर्म की शुरुआत इसी उम्र में शुरू हो जाती है. यह उम्र कच्चे घड़े के सामान होती है. युवक और युवतियां विपरीत लिंगाकर्षण के शिकार होना शुरू हो जाते हैं. जब एक युवक एक युवती के साथ संसर्ग में आती है तो इस क्रिया को सेक्स कहा जाता है. यह ऐसी प्राकृति क्रिया है जिससे धरती का शायद ही कोई इंसान बचा हो. प्रकृति के इस अनुपम खेल में यदि इसी पॉवर बढ़ जाए तो मज़ा कई गुना बढ़ जाता है.
सेक्स पॉवर कम होने के कारण
बढ़ती उम्र पॉवर को कम कर देती है जो पूरी तरह से एक प्राकृतिक क्रिया का अटूट हिस्सा होता है. इसके साथ ही शरीर में ऊर्जा की कमी और तनाव भी इसके प्रमुख कारण होते हैं. टेस्टोस्टेरोन स्तर का घटना भी भौतिक शक्ति में कमी का अहसास कराता है. इसके अलावा शरीर में हुई गंभीर व्याधियां सेक्स पॉवर कम करने की सबसे बड़ा कारक होती हैं.
सेक्स पॉवर कम होने के लक्षण
कामेक्षा या सम्भोग में रूचि कम होना पॉवर घटने का संकेत माना जाता है. सम्भोग के दौरान शीघ्रपतन हो जाने से लोग बेहद शर्मिन्दा महसूस करते हैं तो स्त्रियों में यह स्थिति पीड़ादायक होती है. सहवास के दौरान जब इंसान चरमसुख को प्राप्त नही कर पाता तो यह घटते सेक्स पॉवर की तरफ इशारा करता है. लिंग की मांशपेशियों में ढीलापन भी इसका एक लक्षण होता है.
सेक्स पॉवर सम्बंधित तथ्य और जटिलताएं
दुनिया के हर देश की भौगोलिक स्थिति अलग-अलग होती है. एक सर्वे के मुताबिक़ गर्म भौगोलिक स्थिति वाले देशों में सेक्स की प्रक्रिया अन्य देशों के मुकाबले अधिक होती है. यह शक्ति स्त्री और पुरुष दोनों में सामान रूप से मौजूद होती है. इसीलिए इसे सम्भोग अर्थात बराबर भोगने वाली चीज मानी जाती है. पुरुषों में सेक्स पॉवर कम होने का बड़ा कारण अनुवांशिकता के साथ ही बचपन की गलतियाँ भी होती हैं.
कुछ मामलों में कुपोषण भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार होता है. स्त्रियों में मासिक धर्म लेट आने से भी सेक्स की अनिक्षा जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा कुछ सामजिक भ्रांतियां और कुरुतियाँ भी महिलाओं के सम्भोग शक्ति को घटाने का काम करती हैं. महिलाओं में घरेलू हिंसा इस तरह की समस्या के लिए बड़ा कारक होता है.
सेक्स पॉवर बढ़ाने का प्राकृतिक उपचार:
डिजिटल होती दुनिया में मर्दाना कमजोरी दूर भगाने के कई लोक लुभावने प्रचार सामग्रियाँ लोगों को परोसी जा रही हैं. इन भ्रामक प्रचारों से शायद ही लोगों की सेक्स पॉवर बढ़ती हो बल्कि कई मामले तो ऐसे भी देखने को मिले हैं जिनसे लोगों की जिंदगियां तबाह हो गई हैं. कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर पॉवर बढाया जा सकता है.
सफ़ेद मुसली
सफ़ेद मुसली, कौंच के बीज, मिश्री और इसबगोल के चूर्ण को बराबर मात्रा में मिलाकर रात में एक चम्मच गुनगुने दूध के साथ सेवन करने से गजब की सेक्स पॉवर उत्पन्न होती है. इस प्रक्रिया को कई महीने लगातार करना चाहिए. इससे शीघ्रपतन की समस्या भी दूर होती है इसके अलावा पतले वीर्य की समस्या में भी निज़ात मिलती है.
सफ़ेद प्याज़
सफ़ेद प्याज के रस में शहद और मिश्री को बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में दो बार गुनगुने दूध या पानी से लेने से सहवास की शक्ति में कई गुना इजाफा होता है. इससे शीघ्रपतन की समस्या समाप्त हो जाती है और वीर्य मोटा होने लगता है. स्त्रियों में भी कामेक्षा बढ़ाने में यह बेहद असरदार होता है.
हल्दी पाउडर
हल्दी पाउडर और शहद को मिलाकर सुबह खाली पेट गुनगुने पानी से सेवन करने से स्त्रियों में हो रहे हार्मोनल असंतुलन में आराम मिलता है. इससे उनमें कामोत्तेजना जागृत हो जाती है. पुरुषों में यह वीर्य मोटा करने की दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसका सेवन लम्बे समय तक करने से जवानी बरकरार रहती है.
सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए खानपान
- किशमिश और दालचीनी को गुनगुने दूध के साथ सोते समय उपयोग करने से शारीरिक ऊर्जा बढ़ जाती है और व्यक्ति आकर्षक सहवास के लिए तैयार महसूस करता है.
- अंकुरित अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियों को खानपान में शामिल करें.
- पानी पीने की मात्रा बढ़ाएं.
- अपने दैनिक खानपान में दूध, दही और शुद्ध देशी घी का इस्तेमाल करें.
- अंडे, चिकन और मटन का प्रयोग भी कर सकते हैं.
- मौसमी फलों को खानपान में ज्यादा तरजीह दें.
- अल्कोहल, धूम्रपान से बचने की जरूरत होती है.
- नियमित तौर पर व्यायाम भी सेक्स पॉवर बढ़ाने में कारगर होती है.
- खाने में प्याज और लहसुन की मात्रा बढाएं.
सेक्स पॉवर बढ़ाने का यूनानी उपचार
ऊपर दिए गए प्राकृतिक नुस्खे बेहद कारगर हैं. अतिया हर्ब्स द्वारा पूरी तरह से हर्बल दवाओं से तैयार रुकावट कैप्सूल आपके सेक्स पॉवर को कई गुना बढ़ा बढ़ा सकता है. यह सेक्स समस्या को समाप्त कर आपके जीवन में खुशहाली भर देता है. यह दवा GMP से प्रमाणित है और इसका कोई भी साइड इफ्फेक्ट नही है. इस दवा को ऑनलाइन मंगाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.