डी.पी रस्तोगी जी की कहानी बन सकती है कई लोगों के लिए मिसाल, जानिए कैसे मिला आराम?

1 Days ago | 10 mins

सांस फूलने की समस्या आजकल बहुत आम हो गयी है, फिर चाहे वो धूम्रपान, प्रदूषण, मोटापा, या व्यायाम आदि के कारण हो या फिर अस्थमा, एनीमिया, दिल की समस्या या फेफड़ो की समस्या आदि के कारण। इन सारी चीजों में से एक ना एक तकलीफ तो आजकल हर व्यक्ति को होती ही होती है, ऐसे में सांस फूलना काफी आम बात बन चुकी है। हालांकि, सांस तब फूलती है जब फेफड़ो तक पर्याप्त मात्रा में हवा नहीं पहुंच पाती है। कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि आप सांस ले ही नहीं पाते है सांस की तकलीफ दूर करने के लिए अक्सर लोग दवाइयों पर निर्भर रहते हैं। लेकिन लखनऊ के डी. पी. रस्तोगी जी ने यूनानी नुस्खों से अपनी इस समस्या में काफी आराम पाया है। तो चलिए हम आपको डी.पी रस्तोगी जी की पूरी कहानी बताते हैं कि आखिर उन्हें ये समस्या हुई कैसे और उन्होंने कौन से हकीम जी के नुस्खे को अपनाकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर लिया।

जानें कौन है डी. पी. रस्तोगी?

लखनऊ के डी. पी. रस्तोगी जी की उम्र 75 साल है। वह काफी दयालु प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं लोगों की मदद करना उन्हें काफी पसंद हैं। लोग उनके इसी व्यवहार को काफी पसंद करते हैं और करें भी क्यों ना आखिर वह हैं ही इतने खुशमिज़ा व्यक्ति। इस उम्र में आकर जहां लोग दूसरों पर निर्भर होना शुरू हो जाते हैं वहीं वे स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी बिता रहे हैं।

रस्तोगी जी अपने परिवार में सबसे बड़े हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, पोते और उनकी बहुएँ हैं। उनकी तीन बेटियां भी हैं जिनकी उन्होंने शादी कर दी है। अपने परिवार के साथ रस्तोगी जी काफी खुशी के साथ रहते हैं। उनके जीवन में सबकुछ सही चल रहा था पर फिर उन्हें सांस फूलने की समस्या हो गयी।

आखिर कैसे हुई डी.पी रस्तोगी जी को सांस की परेशानी?

आपको बता दें कुछ समय पहले ही रस्तोगी जी शरीर से जुड़ी कुछ समस्याओं से घिर गये थे। दरअसल उन्हें सांस फूलने की समस्या हो गयी थी। छत पर जाना हो, घूमना हो या फिर धूप में बैठना हो इन सभी कामों को करने में उनकी सांसे फूल जाती थीं। कभी-कभी ज्यादा बोलना भी उनके लिए समस्या का कारण बन जाता था। अपनी इस समस्या के कारण वे ज्यादा परेशान रहने लगे। जिसके बाद अपनी इस समस्या के बारे में उन्होंने अपने बेटे को बताया। और उनका बेटा अपने पिता के लिए सही उपचार की तलाश में लग गया। आखिर ऐसा कौन सा बेटा होगा जो अपने पिता का गलत उपचार कराना चाहेगा। बस उनका बेटा भी अपने पिता के लिए सही उपचार खोज रहा था जिससे कि उसके पिता बिना किसी समस्या के स्वस्थ हो सकें।

जानिए रस्तोगी जी किन-किन तकलीफों से जूझ रहे थे?

  • सांस लेने में उन्हें काफी तकलीफ होती थी
  • घूमने जाने और चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था
  • किसी काम को करना भी उनके लिए काफी मुश्किल होता जा रहा था

हकीम जी के यूनानी नुस्खे अपनाकर पहले से बेहतर हुई डी.पी रस्तोगी जी की जिंदगी

उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि वह कभी स्वस्थ हो पाएंगी पर फिर एक दिन उनके बेटे को किसी ने बताया कि आप एक बार आयुर्वेद में मशहूर माननीय हकीम सुलेमान खान साहब से संपर्क करके देखें। उनके बेटे ने हकीम जी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। फिर उन्होंने टीवी पर हकीम जी का बहुचर्चित शो सेहत और जिंदगी देखा। सेहत और जिंदगी में उन्होंने देखा कि हकीम जी के घरेलू नुस्खों से काफी लोगों को फायदा हो रहा है। फिर उन्होंने भी अपने पिता के लिए हकीम जी के नुस्खों को अपनाने का सोचा। उन्होंने हकीम जी के शो में दिये हुए नंबर पर कॉल किया और अपने पिता की समस्या के बारे में सब कुछ बता दिया। हकीम जी ने उनके पिता की समस्या के लिए A.CARE के साथ कुछ और दवाई भी बता दीं। रस्तोगी जी के बेटे को अब हकीम जी और उनके यूनानी नुस्खों पर यकीन हो गया था। उन्होंने ATIYA HERBS से हकीम जी द्वारा बताई हुईं सारी बूटियों को ऑर्डर किया और अपने पिता को दे दिया। उनके पिता ने हकीम जी के द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार उनका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ए.केयर के इस्तेमाल के कुछ महीने बाद ही उन्हें अपनी समस्या मे आराम दिखाई देने लगा। अपने पिता की समस्या में आराम दिखाई देने के बाद उनका बेटा भी काफी खुश हुआ। हकीम जी के यूनानी नुस्खों को अपनाकर रस्तोगी जी स्वस्थ हो गये हैं। अब उन्हें ऐसी कोई समस्या नहीं है। साथ ही वे भी हकीम जी का शो सेहत और जिंदगी रोजाना देखते हैं। साथ ही शो में हकीम जी जो भी घरेलू नुस्खे बताते हैं रस्तोगी जी उन्हें एक कॉपी में लिख लेते हैं।

रस्तोगी जी के जीवन में आये कौन- कौन से बदलाव?

  1. सांस की समस्या में पहले से काफी आराम मिला
  2. हकीम जी के नुस्खों से रस्तोगी जी हुए काफी प्रभावित
  3. पिता की सेहत को बेहतर देख उनका बेटा भी हुआ काफी खुश

पहले से बेहतर होने के बाद लोगों को यूनानी नुस्खे अपनाने की देते हैं सलाह

आपको बता दें रस्तोगी जी को अपनी समस्या में कुछ ही महीनों में काफी आराम लग गया था। आज वे बेझिझक छत पर घूमते हैं और शाम को रोजाना टहलने जाते हैं। और ये सिर्फ और सिर्फ मुमकिन हो पाया है हकीम जी के यूनानी नुस्खों की वजह से। वह अपने मित्र, रिश्तेदारों, पड़ोसियों को भी सलाह देते हैं कि अगर उन्हें कोई समस्या हो तो वो एक बार हकीम जी के नुस्खों को जरूर अपनाकर देखें। इससे उन्हें काफी फायदा मिल सकता है। रस्तोगी जी हकीम जी को काफी दुआएं देते हैं और उनके स्वस्थ व लंबी उम्र की कामना भी करते हैं। रस्तोगी जी चाहते हैं कि जिस प्रकार हकीम जी लोगों की सेवा कर रहे हैं आगे भी इसी प्रकार करते रहे। उनका स्वास्थ्य भी इसी प्रकार बना रहे।

आप डी. पी. रस्तोगी जी के जीवन की पूरी कहानी दी गई वीडियो में देख सकते हैं...........

A.CARE क्या है?

ए-केयर माननीय हकीम सुलेमान खान द्वारा तैयार की गई एक कुशल दवा है। हकीम सुलेमान खान की ए-केयर श्वास संबंधी सभी समस्याओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत नहीं है, तो यह उत्पाद बूस्टर के रूप में कार्य करता है और आपको कई संक्रामक बीमारियों से भी बचाता है। इसके अलावा, यह आपको अस्थमा, सीने में जकड़न, सांस की तकलीफ जैसी कई बीमारियों से भी बचा सकता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं।

Back to blog