पपीता लीफ प्लस कैप्सूल के असर से प्रकाश जी ने पाइल्स (बवासीर) की समस्या को दी मात!

1 Days ago | 5 mins

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, अक्सर लोग छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कई बार ये छोटी समस्याएँ बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देती हैं। पाइल्स यानि कि बवासीर ऐसी ही एक समस्या है, जिसमें न सिर्फ शारीरिक दर्द होता है, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ जाता है। एक ऐसा ही मामला पाली के वाता गाँव में रहने वाले 32 वर्षीय प्रकाश जी का है, प्रकाश जी ने पूरे 3 साल तक पाइल्स और बवासीर की समस्या झेली। यह समस्या इतनी गंभीर हो गई थी कि उन्हें बैठने में भी कठिनाई होती थी जिससे सामान्य जीवन जीना तक मुश्किल हो गया था। यह स्थिति वाकई में बहुत तकलीफ से भरी हुई थी। हर दिन इन्हें अत्यधिक दर्द और बैठने में तकलीफ होती थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन ऑपरेशन की कोई गारंटी नहीं थी कि यह सफल होगा या नहीं। अलग-अलग कई डॉक्टरों को दिखाने के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही थी। चलिए आपको बताते हैं कि इतनी समस्याओं के बावजूद प्रकाश जी को पाइल्स की समस्या में राहत कैसे मिली लेकिन उससे पहले जानते हैं की पाइल्स (या बवासीर) क्या होती है और इसके होने की वजह क्या है?

पाइल्स (बवासीर) और इसके होने की मुख्य कारण

पाइल्स (या बवासीर) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें मलाशय और गुदा के आसपास रक्त वाहिकाएं सूजकर फैल जाती हैं। जिससे मलत्याग के दौरान रक्तस्राव, गुदा क्षेत्र में दर्द, खुजली, या जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। गुदा में सूजन या गांठ महसूस होती रहती है और लंबे समय तक बैठने में दर्द महसूस होता है। ये समस्या मलाशय के अंदर और बाहर दोनों तरह से हो सकती है।

पाइल्स (या बवासीर) होने की कई वजह हो सकती हैं जैसे -

  1. कब्ज़ या दस्त
  2. ज्यादा समय तक शौच करने के लिए बैठना
  3. अधिक दबाव डालकर मल त्याग करना
  4. गर्भावस्था में बढ़े हुए दबाव के कारण
  5. कम फाइबर वाली आहार की आदतें

डॉक्टर ने दी ऑपरेशन की सलाह

दोस्तों पाइल्स (या बवासीर) एक ऐसी समस्या है जिसके बारे में बात करने में और एक-दूसरे को बताने में झिझकते हैं और शर्म महसूस करते हैं। जब प्रकाश जी को पाइल्स (या बवासीर) की समस्या हुई तो वो किसी को बताए बिना ही कई महीनों तक इस दर्द को सहते रहे, यहाँ तक की इन्होंने अपने माता-पिता को भी इस समस्या के बारे में नहीं बताया, धीरे-धीरे समस्या बढ़ने के साथ-साथ दर्द भी बढ़ता गया, जब दर्द बढ़ने लगा तो इन्होंने डॉक्टर को दिखाया और दवाई खाते रहे, एक डॉक्टर की दवाई से फायदा नहीं मिला तो इन्होंने और भी कई डॉक्टरों को दिखाया,

इनकी समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ जाने की वजह से डॉक्टर ने इन्हें ऑपरेशन के लिए बोल दिया, लेकिन ऑपरेशन के बाद भी कोई गारंटी नहीं थी कि यह सफल होगा या नहीं। मतलब ऑपरेशन के बाद भी इन्हें राहत मिलेगी या नहीं इसको कोई गारंटी नहीं थी।

इस कहानी से जुड़े खास महत्वपूर्ण पॉइंट्स:

  • पाइल्स (बवासीर) से निपटने के लिए डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी थी और ऑपरेशन के बाद भी बीमारी का फिर से लौटने का डर था।
  • डॉक्टरों की अंग्रेजी दवाइयों से कोई स्थायी राहत नहीं मिली, दवाइयों खाने के बावजूद दर्द बढ़ता गया।
  • शुरू में समस्या के बारे में शर्मिंदगी के कारण प्रकाश जी ने किसी से मदद नहीं ली।

प्रकाश जी को हकीम सुलेमान खान साहब के बारे में कैसे पता चला और विश्वास कैसे हुआ?

जब ऑपरेशन की नौबत आ गई तो प्रकाश जी ने अपने जान पहचान के अशोक जी को इस समस्या के बारे में बताया। अशोक जी ने इन्हें हकीम सुलेमान साहब के बारे में बताया और उनके यूनानी नुस्खे अपनाने को कहा, साथ ही साथ हकीम साहब के नुस्खे से फायदा मिल चुके मरीजों के वीडियो भी यूट्यूब पर दिखाए। जब हकीम साहब के नुस्खों से कई मरीजों को फायदा होते हुए देखा तो इन्हें हकीम साहब पर विश्वास हो गया। विश्वास होने के बाद प्रकाश जी ने हकीम साहब की संस्था में कॉल करके अपनी समस्या बताई।

हकीम साहब के नुस्खे अपनाने के बाद प्रकाश जी की जिंदगी में बदलाव:

  1. पपीता लीफ प्लस कैप्सूल से पाइल्स के दर्द से राहत पाकर अब घंटों तक बिना दर्द के बैठ सकते हैं।
  2. हकीम साहब के नुस्खे ने बिना ऑपरेशन के राहत पहुंचाकर जीवन को बेहतर और खुशहाल बना दिया है।
  3. पाइल्स के दर्द से राहत मिलने से आत्मविश्वास में भी सुधार हुआ है जिससे अब जीवन जी रहे हैं।

प्रकाश जी को पाइल्स (बवासीर) की समस्या में किन नुस्खों के सेवन से मिली राहत?

जब प्रकाश जी ने हकीम जी की संस्था में कॉल करके अपनी समस्या बताई तो संस्था में मौजूद हकीम साहब के काबिल यूनानी डॉक्टरों ने इनकी समस्या को अच्छे से सुनने और समझने के बाद उन्हें Papaya Leaf Plus Capsule का सेवन करने की सलाह दी। प्रकाश जी ने हकीम साहब की ऑफिसियल वेबसाईट Atiya Herbs से ऑनलाइन ऑर्डर करके कैप्सल मँगा लिए और सेवन शुरू कर दिया। महज 2 महीने तक इन capsules का सेवन करने से उन्हें इतनी राहत मिल गई है कि अब इन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होती, दर्द की वजह से 2 मिनट भी न बैठ पाने वाले प्रकाश जी अब घंटों तक भी बिना किसी दर्द के बैठ सकते हैं और खुशहाल तरीके से पहले की ही तरह अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। अगर आप भी इस तरह की किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो बेझिझक अपनी समस्या हकीम साहब की संस्था में बताकर अपने दर्द में राहत पा सकते हैं।

आप प्रकाश जी के जीवन की पूरी कहानी दी गई वीडियो में देख सकते हैं…

पपीता लीफ प्लस कैप्सूल क्या है?

पपीता लीफ प्लस कैप्सूल नेचुरल हर्ब्स से तैयार किया गया capsule है जो पाइल्स (या बवासीर) की समस्या में कारगर है। इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक अवयव आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाकर पाइल्स जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं।

Back to blog