घुटनों के दर्द में मिले आराम के बाद अब मुझे घर का काम करने में नहीं होती दिक्कत

2 months ago | 5 mins

महिलाओं को अक्सर पोषक तत्वों की कमी के कारण कई समस्याएं हो जाती है जिस पर वह घर का काम करने के चलते ध्यान नहीं दे पाती। उन्हीं में से एक समस्या है घुटनों के दर्द की जो आजकल की महिलाओं में देखने को मिलती है और इसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है क्योंकि घुटनों का दर्द एक आम समस्या है जो अक्सर उम्रदराज व्यक्तियों में दिखाई पड़ती है। बढ़ती उम्र में घुटने में दर्द होने का एक सामान्य कारण है आपको बता दें घुटने में दर्द कई कारणों से हो सकता है जैसे बढ़ती हुई उम्र, चोट और घुटनों में अत्यधिक दबाव इत्यादि।

घुटनों में दर्द होने से चलने में भी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी के बारे में बताएंगे जिन्हें घुटनों में काफी दर्द रहता था और उनका नाम है प्रीति त्यागी जी। जिसकी वजह से वह घर का काम भी नहीं कर पाती थी पर हकीम जी के नुस्खे अपनाकर उन्हें घुटनों के दर्द में काफी राहत मिल गयी है।

जानें प्रीति त्यागी जी की कहानी?

दिल्ली की रहने वाली प्रीति त्यागी जी काफी सरल स्वभाव की महिला है। लोगों की मदद करना उन्हें काफी अच्छा लगता है यह उनके स्वभाव को देखकर ही पता लगा सकते हैं। आज भी उनके आस पास की सोसायटी के लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते। आपको बता दें उनकी उम्र 46 साल है। उनके घर की बात करे तो उनके घर में उनके पति और एक बेटा हैं।

वह अपने परिवार के साथ काफी खुश रहती है। बेटा जॉब करता है। वह अपने परिवार के साथ काफी मिलजुल कर रहती है। वैसे तो उनका और उनके परिवार के साथ सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक उनकी घुटनों की परेशानी बढ़ गई। जिसे देख उनका पूरा परिवार काफी परेशान रहने लगा।

प्रीति त्यागी जी ने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें कभी ऐसी परेशानी होगी। आपको बता दें वह एक घरेलू महिला है और जब घर का काम करने वाली ही बिस्तर पकड़ ले तो परिवार की जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी हो जाती है।

काफी उपचार कराया लेकिन खून आना बंद नहीं हुआ। इससे वह काफी ज्यादा परेशान हो गये थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब वह क्या करेंगे? अब कहीं से कोई आराम नहीं मिल रहा था तो उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि वह कभी स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी गुजार पाएंगे।

घुटनों के दर्द की वजह से घर का काम करने में होती थी काफी मुश्किलें

प्रीति त्यागी जी को घुटनों के दर्द की वजह से चलने – फिरने में काफी दिक्कत होती थी। ऐसे तो उनकी यह समस्या 6 साल पुरानी थी। प्रीति जी ने कई डॉक्टरों को भी दिखाया और कई अस्पतालों के चक्कर भी काटे लेकिन फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। ऐलोपैथिक दवाओं के सेवन से कुछ देर आराम मिलता लेकिन यह दर्द कुछ समय बाद ही फिर से शुरू हो जाता था।। प्रीति जी अपनी समस्या को लेकर काफी चिंतित रहने लगी। उनके लिए नीचे बैठना,झुकना,चलना काफी मुश्किल होते जा रहा था।

वे अपनी समस्या में आराम पाना चाहती थीं। लेकिन उनकी यह समस्या इतनी बढ़ गई थी कि घुटनों के दर्द में राहत पाना प्रीति जी के लिए थोड़ा मुश्किल लग रहा था। पर वो कहते हैं ना जीवन में अगर बुरे दिन आते हैं तो अच्छे दिन भी आते हैं शायद प्रीति जी के जीवन में भी अच्छे दिन आने ही वाले थे।

प्रीति जो को कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ा?

  1.  घुटनों के दर्द की वजह से चल नहीं पाती थी
  2.  घर का काम करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता
  3.  परिवार भी प्रीति जी की हालत को देख काफी चिंतित था

आखिर प्रीति जी हकीम साहब से कैसे जुड़ी और इन्होंने कौन से यूनानी नुस्खों को अपनाया?

फिर एक दिन प्रीति जी के भाई साहब ने उन्हें यूनानी के मशहूर माननीय हकीम सुलेमान खान साहब के बारे में बताया। उन्होंने सलाह दी की आप एक बार हकीम जी के घरेलू नुस्खें अपनाकर देखिए। प्रीति जी ने अपने भाई साहब की बात मानते हुए हकीम जी से संपर्क किया और हकीम जी द्वारा घुटनों के दर्द में बताया गया सबसे कारगर नुस्खा T. CARE को इस्तेमाल करने की सलाह दी। फिर बिना देरी के प्रीति जी ने ATIYA HERBS से इसे ऑर्डर कर दिया। और हकीम जी के निर्देश अनुसार उसका सेवन करना शुरु कर दिया। प्रीति जी को यकीन तो था कि उन्हें दर्द की समस्या में आराम मिल सकता है लेकिन इतनी राहत मिल सकती है यह उन्हें मालूम नहीं था। उन्हें अपने दर्द में आराम मिलते देख वह बहुत खुशी हुई। पहले उन्हें कई अंग्रेजी दवाओं का रोजाना सेवन करना होता था आज वो यूनानी नुस्खों का सेवन कर काफी खुश हैं क्योंकि इन नुस्खों से ही उन्हें घुटनों के दर्द में काफी आराम मिल पाया है। अपने घुटनों में आराम होते देख उन्होंने अपनी पेट की समस्या में भी हकीम जी के घरेलू नुस्खों को अपनाया। प्रीति जी के पति भी अपने पेट की समस्या से काफी परेशान रहते थे। उनके पेट में भी कब्ज और डाइजेशन की समस्या हो गई थी। फिर प्रीति जी के पति ने भी अपने पेट के लिए हकीम जी के द्वारा बताये गए यूनानी नुस्खों का इस्तेमाल किया। दरअसल हकीम जी पेट की समस्या के लिए सौंफ, सौंठ, जीरा, अजवाइन, धनिया और मेथी का एक नुस्खा बताते हैं। जिसके इस्तेमाल से पेट की समस्याओं में राहत मिल जाती है। प्रीति जी के पति को हकीम जी के घरेलू नुस्खों से काफी राहत मिली है। वह बताते हैं कि हकीम जी द्वारा बताये गए सारे घरेलू नुस्खें रसोई उनके घर में ही उपलब्ध रहते हैं। इससे आप आसानी से उन नुस्खों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।


कहानी से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु पर ध्यान देना है जरूरी

  1. हकीम जी के नुस्खे से मिला घुटनों के दर्द में आराम
  2. घुटनों के दर्द में आराम के बाद अब नहीं होती चलने में दिक्कत
  3. ATIYA HERBS से ऑर्डर किया T.CARE

हकीम साहब के नुस्खों से मिले फायदे के बाद अब आसान हो गयी मेरी जिंदगी

हकीम साहब के नुस्खे अपनाने के बाद अब उनकी जिंदगी काफी आसान हो गई है उनके यूनानी नुस्खे अपनाकर प्रीति जी को घुटनों के दर्द में काफी आराम मिला है और अब आराम मिलने के बाद प्रीति जी हकीम जी का बहुचर्चित शो सेहत और जिंदगी रोजाना देखती है। एक खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह और उनके पति अपने रिश्तेदारों और अपने पड़ोसियों को भी हकीम जी के यूनानी नुस्खों को इस्तेमाल करने की सलाह देते है। आज जो वह स्वस्थ और सेहतमंद जिंदगी गुजार रही हैं उसका सारा श्रेय वह हकीम सुलेमान खान साहब को देती हैं।

आप प्रीति त्यागी जी के जीवन की पूरी कहानी दी गई वीडियो में देख सकते हैं........

T. CARE क्या है?

टी-केयर माननीय हकीम सुलेमान खान द्वारा तैयार की गई एक कुशल दवा है जिन्हें एस केयर और आर केयर दवा से राहत नहीं मिल पाती है। उनके लिए टी-केयर काफी उपयोगी है। ये दवा एस केयर और आर केयर का संयोजन है, जो तुरंत काम करना शुरू कर देता है। टी-केयर मांसपेशियों की समस्याओं के मूल कारण से लड़ने में मदद करता है। यदि अत्यधिक जोड़ों के दर्द के कारण आपका जीवन सीमित हो गया है और आप जोड़ों में सूजन और कठोरता के कारण दुखी महसूस करते हैं और हर दवा इस समस्या को ठीक करने में विफल रही है, तो हकीम सुलेमान खान की टी केयर आपके लिए उपयोगी है। 
Back to blog